कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-1234 को सुबह बम की धमकी मिली है । जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।अधिकारियों के अनुसार, हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें विमान में बम होने की जानकारी दी गई थी। ईमेल मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
एयरबस A321-251NX विमान रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ा था और सुबह 8:10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट के अलग-थलग क्षेत्र में ले जाकर बम स्क्वॉड और सुरक्षा टीमों ने जांच शुरू कर दी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल धमकी की जांच जारी है और अभी तक किसी विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है। आगे की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद ही दी जाएगी।