पंजाब में ठंड का कहर लगातार जारी है। जिसके कारण सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहा है। वही घने कोहरे की वजह से आज बठिंडा में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां चंडीगढ़ हाईवे पर यात्रियों से भरी PRTC बस एक सिलेंडर से भरे ट्रक ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कई यात्री भी घायल हो गए हैं। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। यह बस बठिंडा से मानसा जा रही थी।
कोई जानी नुकसान की खबर नहीं
इसके बाद रोड पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक ठीक कराया। हालांकि इस दौरान सिलेंडर फटते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है।
महिला कॉन्स्टेबल सहित 5 लोगों की मौत
बता दें कि कल भी बठिंडा में घने कोहरे की वजह से एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई थी, इस हादसे में महिला कॉन्स्टेबल सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बठिंडा के गांव गुड़तड़ी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए।