ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल को इमेल भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। ईमेल मिलने के बाद ही स्कूल मैनेजमैंट में हड़कंप मच गया और स्कूल को खाली करवा दिया गया। पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
पुलिस स्कूल की जांच करने में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम बम स्कवॉड टीम के साथ स्कूल में पहुंच गई है। पुलिस की टीम स्कूल कैंपस और क्लासरुम में जा-जाकर चैकिंग कर रही है। फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस ई-मेल की भी जांच में जुट गई है। हालांकि अभी ये पता नहीं चला कि किस संगठन की तरफ से ये धमकी दी गई है।
स्कूल के आस-पास की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस धमकी के बाद ही पुलिस ने स्कूल और आस-पास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस साइबर टीम के साथ मिलकर ईमेल की भी जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि धमकी गंभीर लग रही है, लेकिन पिछले मामलों की तरह इसमें भी यह संभावना जताई जा रही है कि यह एक फेक मेल हो सकता है।
ईमेल का लगाया जा रहा है पता
शुरुआत में ही पुलिस ने स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। साथ ही, पुलिस ने धमकी मेल की जांच के लिए साइबर सेल को भी शामिल किया। मेल की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसने भेजा और उसका मकसद क्या था।