ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता, सीनियर आर्टिस्ट सत्यजीत सिंह शेरगिल का 11 अक्टूबर को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिम्मी के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल खुद भी एक सीनियर आर्टिस्ट थे। उनके परिवार का कला जगत से गहरा नाता रहा है।
14 अक्टूबर को अंतिम अरदास
पारिवारिक जानकारी के अनुसार, सत्यजीत सिंह शेरगिल के लिए भोग और अंतिम अरदास का कार्यक्रम 14 अक्टूबर को रखा गया है। यह अरदास शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में होगी।
एक बचपने के कारण डेढ़ साल टूटा था रिश्ता
जिम्मी ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता काफी सख्त मिजाज के थे और एक बचकाने फैसले के कारण उनका रिश्ता लगभग डेढ़ साल के लिए टूट गया था। चूंकि जिम्मी एक पंजाबी सिख परिवार से हैं, इसलिए पगड़ी पहनना उनके लिए जरूरी था। जब जिम्मी 18 साल की उम्र में हॉस्टल में थे, तो उन्हें बार-बार पगड़ी धोने में परेशानी होने लगी।
बिना घरवालों को बताए उन्होंने अपने बाल कटवा लिए और पगड़ी हटा दी। जब वह छुट्टियों में घर लौटे तो उनके पिता इस बात से इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने जिम्मी से पूरे डेढ़ साल तक बात नहीं की। जिम्मी ने कहा था, “तब मुझे नहीं पता था कि मैं एक्टर बनूंगा। मेरे इस बचपने पर घरवालों ने नाराज़गी जताई थी, क्योंकि हम सिख परिवार से हैं।” पिता-पुत्र के बीच की यह कड़वाहट समय के साथ खत्म हो गई थी, लेकिन सत्यजीत सिंह के निधन ने जिम्मी को गहरा सदमा दिया है।