जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व पार्षद रोहन सहगल सहित चार लोगों पर एक युवती की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शिव विहार कॉलोनी में पिछले साल 31 अगस्त को 20 साल की घरेलू नौकरानी निखिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को आत्महत्या का रूप दिया गया।
मौत को आत्महत्या दिखाने का आरोप
मामले की जांच जालंधर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से भेजी गई ज़ीरो FIR के आधार पर शुरू की है। यह शिकायत निखिता के पिता सूरत वर्मा, निवासी निबोरिया लोकाहवा (बृजमनगंज, यूपी), ने पुलिस और अदालत में दी थी। उनका कहना है कि जालंधर पहुंचकर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला, लेकिन परिस्थितियां आत्महत्या जैसी बिल्कुल नहीं थीं।
न्याय की मांग करने पर धमकियां दी गईं
फिलहाल मौत के मामले में AAP नेता व पूर्व पार्षद रोहन सहगल, उनकी मां नगीना सहगल, मृतका की बुआ कृष्णा वर्मा और एक अन्य व्यक्ति शिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि निखिता की हत्या कर उसे खुदकुशी जैसा दिखाया गया और मामले में न्याय की मांग करने पर उन्हें धमकियां भी दी गईं।
परिवार अंतिम संस्कार के बाद यूपी लौट गया और वहीं से न्याय की लड़ाई जारी रखी गई। अब थाना-7 में FIR नंबर 179 दर्ज कर ली गई है, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की है। यह मामला तब सामने आया था जब 31 अगस्त की सुबह कोठी नंबर 125(ए) में पड़ोस की महिला रुचि ने निखिता का शव देखा था।