ख़बरिस्तान नेटवर्क : फिरोजपुर पुलिस को RSS के वरिष्ठ नेता दीनानाथ के पोते नवीन कुमार की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इस मामले के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे काबू किया जा सका।
देर रात आरिफके रोड पर हुई मुठभेड़
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतिन काली के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी शहर में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर CIA की टीम ने देर रात आरिफके रोड पर नाकाबंदी की। जब पुलिस ने जतिन को रुकने का इशारा किया, तो उसने बाइक रोकने के बजाय भगा ली।
पुलिस गाड़ी पर की फायरिंग
खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। उसकी एक गोली पुलिस की गाड़ी के अगले शीशे (विंडशील्ड) पर जा लगी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिससे एक गोली जतिन की टांग में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे बाइक से गिरने पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
1 लाख रुपये में रची थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि जतिन काली ही नवीन हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार है। उसी ने नवीन की हत्या की पूरी साजिश रची थी। यह भी खुलासा हुआ है कि जतिन ने हत्या को अंजाम देने के लिए हमलावरों को 1 लाख रुपये दिए थे।
16 नवंबर को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 16 नवंबर को मोची बाजार इलाके में नवीन कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवीन RSS के वरिष्ठ नेता दीनानाथ के पोते थे। इस घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।