पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जा रहे हैं। इस बीच अमृतसर के खासा और खुर्मणियां क्षेत्रों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार का चुनाव चिह्न गलत छपने के कारण मतदान रोकना पड़ा।
राज्यभर में 347 जिला परिषद और 2,838 ब्लॉक समिति सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। 23 जिलों में कुल 9,775 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें जिला परिषद के लिए 1,280 और ब्लॉक समिति के लिए 8,495 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए करीब 90 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतदान से एक रात पहले ही पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थीं।
इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बसपा अपने-अपने चुनाव चिह्न पर मुकाबले में हैं। अमृतसर के राजासांसी क्षेत्र में AAP नेता और अभिनेत्री सोनिया मान ने मतदान केंद्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के जरिए ही गांवों का विकास संभव है।
340 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी के 340 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 3 और 8 निर्दलीय उम्मीदवार भी बिना मुकाबले जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा लगाए गए नामांकन में धांधली और जबरन नामांकन रद्द कराने के आरोपों को सिरे से खारिज किया।
उधर, राज्य के अलग-अलग जिलों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, मोहाली समेत कई जगहों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। पुलिस और प्रशासन पूरे दिन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।



