खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर के रामा मंडी क्षेत्र के काकी पिंड में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। श्यामा नंगल की ओर से आए दो एक्टिवा सवार हमलावरों ने चलते वाहन को निशाना बनाते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
हमलावरों पर फॉर्च्यूनर चढ़ाई, एक्टिवा मौके पर छोड़ी
अचानक हुए हमले के बावजूद प्रॉपर्टी डीलर ने घबराने की बजाय सूझबूझ दिखाई और अपनी फॉर्च्यूनर को मोड़कर हमलावरों की एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों हमलावर सड़क पर गिर पड़े और एक्टिवा वहीं छोड़कर गलियों में भाग निकले।
पीछा कर रहे थे हमलावर
जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर श्यामा नंगल से अपनी फॉर्च्यूनर में जा रहा था। एक्टिवा सवार हमलावर शुरुआती बिंदु से ही उसका पीछा कर रहे थे। काकी पिंड के पास पहुँचते ही उन्होंने अचानक गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं।
फॉर्च्यूनर सवार की ओर से भी बचाव में फायरिंग
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आत्मरक्षा में प्रॉपर्टी डीलर ने भी लगभग 2–3 राउंड फायर किए, जिसके बाद हमलावर घबरा गए और बिना एक्टिवा उठाए फरार हो गए। गोलीबारी के चलते बाजार में अफरा-तफरी फैल गई और लोग दुकानों में शरण लेने लगे।
पुलिस ने एक्टिवा कब्जे में लेकर जांच शुरू की
फायरिंग की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँची। हमलावरों की छोड़ी गई एक्टिवा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। गनीमत यह रही कि इस घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ।