पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के अंतर्गत सरहिंद रेलवे लाइन पर एक धमाके की खबर सामने आई है। इस धमाके में एक मालगाड़ी के इंजन को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसियों को इस धमाके में आरडीएक्स (RDX) के इस्तेमाल की आशंका है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। धमाके के कारण रेल यातायात भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।