ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में BKU (भारतीय किसान यूनियन) एकता सिद्धूपुर किसान संगठन ने हाईवे जाम करने का ऐलान किया है। किसान अब 2 फरवरी को अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम करेंगे। किसानों ने इससे पहले 30 जनवरी को हाईवे जाम करने का ऐलान किया था। पर श्री गुरु रविदास जयंती के प्रकाश पर्व को देखते हुए उन्होंने तारीख बदलने का फैसला किया है।
11 किसान संगठन लेंगे हिस्सा
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के कुलविंदर सिंह ने बताया कि बायोगैस सीएनजी गैस प्लांट को बंद करवाने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। पहले 30 जनवरी को अमृतसर दिल्ली हाईवे मैकडोनाल्ड रोड जाम करने का ऐलान किया था। लेकिन श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर 30 जनवरी के प्रोग्राम को स्थगित करके 2 फरवरी को हाईवे जाम करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान 11 जिलों के नेता और जत्थेबंदियां हाईवे जाम करने में हिस्सा लेंगी।