ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारतीय सीमा पर ड्रोन भेज रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के बॉर्डर वाले इलाकों के पास 15 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। जिसके भाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए उन पर फायरिंग की और वह वापिस लौट गए।
3 हफ्ते में 6वीं घटना
यह पहला मामला नहीं है, पाकिस्तान ने पिछले 3 हफ्तों में 6वीं बार अपने ड्रोन भारतीय सीमा के पास भेजे हैं। इससे पहले 21 जनवरी को कठुआ, 17 जनवरी और 15 जनवरी को रामगढ़ सेक्टर में, 13 जनवरी को राजौरी जिले में दो बार और 11 जनवरी को नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एकसाथ पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे।
सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
वहीं पूंछ में आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। अधिकारियों के मुताबिक जंगल वाले इस इलाके में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि को लेकर स्थानीय लोगों और खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।