प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 2 फरवरी सोमवार को पंजाब के दौरे पर आएंगे। पीएम के इस दौरे की तारीख फाइनल हो गई है। इसकी पुष्टि दिल्ली सरकार के मंत्री और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने की है। सिरसा आज चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम के पंजाब दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि डेरा सच्चखंड बल्लां से प्रधानमंत्री मोदी का भावनात्मक जुड़ाव है, इसी कारण वे विशेष रूप से यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहा है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने पीएम के 1 फरवरी को आने की जानकारी दी थी, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी 1 फरवरी को लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जबकि 2 फरवरी को वे जालंधर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम सीधे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से डेरा बल्लां जाकर श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर माथा टेकेंगे। इसके बाद वे प्रमुख संत निरंजन दास का आशीर्वाद भी लेंगे।
पीएम के दौरे को लेकर बोलते हुए सिरसा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, छीना-झपटी की घटनाएं बढ़ रही हैं और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।



