जालंधर में श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दोपहर 3 बजे जालंधर रेलवे स्टेशन से वाराणसी स्थित श्री गुरु रविदास धाम के लिए रवाना हुई। प्लेटफॉर्म पर संगत द्वारा कीर्तन भी किया गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
काशी जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद लेने के लिए सांसद चरणजीत सिंह, विधायक परगट सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड स्थित श्री गुरु रविदास धाम को भव्य रूप से सजाया गया है और गुरु रविदास धाम रोड पर मेले का आयोजन भी किया गया है।
श्रद्धालुओं में गुरु पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर संगत ने पंजाबवासियों को 649वीं जयंती की शुभकामनाएं दीं और बेगमपुरा के संदेश को आत्मसात कर एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की।
जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर काशी में 2 लाख से अधिक अनुयायियों के दर्शन करने का अनुमान है। इसमें 500 से ज्यादा प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी शामिल होंगे। संत निरंजन दास 30 जनवरी को काशी पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर सीर गोवर्धन स्थित जन्मस्थली को भव्य रूप दिया जा रहा है।
श्री गुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी केएल सरोवा ने बताया कि सत्संग के लिए 60 फीट चौड़ा और 120 फीट लंबा पंडाल बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 80 से अधिक टेंट, अलग-अलग राज्यों के लिए विशेष व्यवस्था, लंगर हाल, हेल्थ कैंप और अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाई गई है। इस बार 60 वातानुकूलित कमरे भी तैयार किए जा रहे हैं। मंदिर और आसपास का पूरा क्षेत्र मेले में तब्दील होने लगा है और तैयारियों का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।



