ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के मकूसदां से बसंत पचंमी के मौके पर दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पतंग लूटते समय एक बच्चा 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी के ज्यादा होने के कारण बच्चे की उसमें डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान शिवम के रूप में हुई है।
किसान ने खेत में खोद रखा था गड्ढा
जानकारी के मुताबिक मकसूदां में सुरानुसी पेट्रोल पंप के पास खेत बरसाती पानी से अपनी फसल को बचाने के लिए एक किसान ने खेत में करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा रखा था। जब दोपहर को बारिश रुकी तो बच्चों ने पतंग उड़ानी शुरू कर दी। इसी दौरान पतंग लूटने के लिए खेत की तरफ बच्चों दौड़े। पर 9 साल का शिवम खेत में बने गड्ढे में गिर गया। गहरे गड्ढे में शिवम को गिरते देख बाकी के बच्चे घबरा गए, वह सभी भागकर अपने घर चले गए।
रात 8 बजे गड्ढे से मिला शव
जब शिवम काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिवम की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान रात करीब 8 बजे खेत से बच्चे का शव गहरे खोदे गड्ढे से बरामद किया।
किसान पर परिवार ने लगाए आरोप
बच्चे के परिवार ने किसान पर बच्चे जाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अपने निजी लाभ के लिए किसान ने खेत में इतना गहरा गड्ढा खोदा, जिसकी वजह से उनके भतीजे की जान चली गई। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, वहीं थाना एक की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।