पंजाब के संगरूर जिले में उपली रोड पर गुरुवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय बस में करीब 5 से 7 छात्र सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मौके पर अफरा-तफरी मची
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस की टक्कर से पावरकाम का एक बिजली का पोल भी उखड़ गया, जिससे करीब 25 से 30 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पावरकाम के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारियों के अनुसार, बस की रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ, जबकि बस चालक सुखविंदर सिंह ने इस दावे से इनकार किया है। ड्राइवर के मुताबिक, वह बस सामान्य गति से चला रहा था, तभी सामने से दो गाड़ियां एक साथ आ गईं। बचाव में बस को कच्चे रास्ते पर उतारना पड़ा, जहां सड़क नरम होने के कारण बस फिसल गई और हादसा हो गया।
बस चालक सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से दयानंद आर्य समाज की स्कूल बस चला रहे हैं। हादसे में बस के शीशे टूट गए और बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हुआ। बस में सवार बच्चे 6वीं, 8वीं और 10वीं कक्षा के थे, जिन्हें सुरक्षित स्कूल भेज दिया गया है।
मौके पर पहुंचे एएसआई हरीश कुमार ने बताया कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने प्रशासन से हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है, क्योंकि यहां सड़क पर कट होने के कारण सामने से आने वाले वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाता।



