हिसार की ग्रोवर मार्केट में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। पड़ाव निवासी एक व्यक्ति अपनी रिट्ज कार से किसी काम के लिए जा रहा था। जैसे ही वह ग्रोवर मार्केट पहुंचा, कार से अचानक धुआं निकलने लगा।
कार पूरी तरह जलकर राख हुई
कुछ ही पलों में कार में आग भड़क उठी और आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को दस्तावेज और जरूरी सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के इलाके में बड़ा नुकसान होने से बच गया।
कार चालक ने बताया कि उसकी कार पेट्रोल से चलती है और उसे समझ ही नहीं आया कि अचानक आग कैसे लग गई। उसने बताया कि वह बस स्टैंड की ओर जा रहा था, लेकिन संभलने का मौका मिलने से पहले ही आग तेजी से फैल गई।