ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ में सोमवार-मंगलवार की रात एक चलती हुई बीएमडब्ल्यू (BMW) कार में अचानक आग लग गई। घटना सेक्टर-22 की डिवाइडिंग रोड पर हुई। राहत की बात यह रही कि कार चला रहे शख्स ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की यह लग्जरी कार जलकर राख हो चुकी थी।
सर्विसिंग के तुरंत बाद हुआ हादसा
कार मालिक साहिल ने बताया कि वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार की सर्विसिंग कराकर वापस लौट रहे थे। सर्विस सेंटर से निकलने के बाद कुछ देर तक गाड़ी सामान्य रूप से चल रही थी। मगर जैसे ही वह सेक्टर-22 की डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचे, उन्हें गाड़ी से कुछ अजीब आवाजें सुनाई दीं और इंजन की तरफ से धुआं निकलना शुरू हो गया।
चंद सेकेंड में पूरी गाड़ी हुई खाक
साहिल के मुताबिक धुआं निकलने के कुछ ही सेकेंड के भीतर इंजन में आग भड़क उठी। खतरे को भांपते हुए उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर कूद गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इंजन से होती हुई पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।