पंजाब के जालंधर शहर के संतोखपुरा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक आवाज सुनने का दावा किया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि घरों की दीवारें तक हिल गईं। कुछ लोगों का कहना है कि ब्लास्ट सिलेंडर में हुआ, जबकि अन्य का दावा है कि कबाड़ गोदाम होने के कारण किसी ग्रेनेड जैसी वस्तु में धमाका हो सकता है। फिलहाल पुलिस ब्लास्ट के कारणों की गहन जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



