ख़बरिस्तान नेटवर्क : मानसा में ख्याला कलां गांव के पास 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसमें पति-पत्नी 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसे ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शादी से लौट रहे थे सभी
मृतक उपकार सिंह अपनी पत्नी सुपिंदर कौर के साथ भीखी में एक शादी में शामिल होने आए थे। जब वह वापसी मानसा की तरफ से जा रहे थे तो सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें उपकार सिंह, सुपिंदर कौर और बलकरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कमलप्रीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और वह मामले की जांच में जुट गई है।