कनाडा में पंजाबी मूल के एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दिलराज सिंह गिल (28) के रूप में हुई है, जो वैंकूवर का निवासी था। हत्या के बाद आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जला दिए जाने से पुलिस इसे टारगेट किलिंग मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 22 जनवरी की है। शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को बर्नाबी इलाके में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
घटना की जांच के दौरान पुलिस को बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक इलाके में एक जली हुई कार मिली। आशंका जताई जा रही है कि इसी वाहन का इस्तेमाल हत्या में किया गया था। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसलिए मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।