ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के SSP ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े हमलावरों ने एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे और उन्होंने मृतक 11 गोलियां चला दी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी के साथ किसी काम के लिए आया था युवक
जानकारी के मुताबिक मृतक गुरप्रीत अपनी पत्नी के साथ किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें से 3 गोलियां गुरप्रीत सिंह को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
SSP ऑफिस के सभी गेट बंद हुए
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से SSP ऑफिस के सभी गेट बंद कर दिए गए। कुछ समय के लिए आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी की गई है। घटना के कारणों और आरोपियों की पहचान को लेकर जांच जारी है।