ख़बरिस्तान नेटवर्क : एक्ट्रैस व आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोनिया मान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजासांसी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजासांसी थाने ने टेक्निकल जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से यह सफलता हासिल की।
फर्जी ID बनाकर दी थी धमकी
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी रूरल राजासांसी नीरज कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को आप नेता सोनिया मान के सोशल मीडिया हैंडलर ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करके उन्हें गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजासांसी थाने में तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। टेक्निकल जांच में यह पता चला कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल की गई फर्जी आईडी गोपी पुत्र लखबीर सिंह निवासी भिंडीसैद द्वारा चलाई जा रही थी। पुलिस ने उसे नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है।
साजिश की हो रही है जांच
डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि धमकी के पीछे का असली मकसद, किसी संभावित साजिश या इसमें शामिल अन्य साथियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। पुलिस ने कहा कि मिले तथ्यों के आधार पर जांच को और तेज किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाने वाली किसी भी तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जाएगा और ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।