ख़बरिस्तान नेटवर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को जालंधर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे एक मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। अगर केंद्र सरकार यह फैसला लेती है तो वह पूरे पंजाब वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री के धन्यवादी होंगे।

पीएम डेरा सचखंड बलां में होंगे नतमस्तक
पीएम मोदी 1 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के पवित्र दिन पर डेरा सचखंड बलां में नतमस्तक होंगे। पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय राजमंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि पीएम मोदी 4 बजे शाम को पंजाब में पहुंचेंगे।