View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

9:28 AM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Approval may be given today, BJP called a meeting of the legislature party, the wait will end after 11 days : 27 साल के सियासी वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन के बाद आज नए मुख्यमंत्री के नाम पर छाया कोहरा साफ हो जाएगा। पिछले दो सप्ताह से दिल्ली सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। दर्जन भर नेताओं की दावेदारी के बाद सीएम की फेहरिस्त में अब कुछ चुनिंदा नाम ही बचे हैं, जिन पर मंथन जारी है। ऐसे में अब देखना है कि दिल्ली की सत्ता का ताज किस सिर पर सजता है?

बुधवार शाम को उठ जाएगा पर्दा 

दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के लिए मंच सजने लगा है, लेकिन दिल्ली का सीएम कौन बनेगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बुधवार शाम सात बजे पर्दा उठ जाएगा। बीजेपी ने अपने 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम निकाले थे, जिसमें से 9 विधायकों के शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से अपने इन्हीं 9 विधायकों में से दिल्ली के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जा सकते हैं।

दिल्ली का कौन होगा मुख्यमंत्री?

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर बार अपने फैसले से चौंकाते रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी के प्रवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय, रविंद्र इंद्रराज सिंह, शिखा राय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, राजकुमार भाटिया, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन सहित कई नाम सीएम के लिए चर्चा में है। इसके अलावा यह साफ किए जाने के बाद विधायकों में से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। इसके बाद से सांसदों के नाम पर विराम लग गया है।

विधायक दल की बैठक में फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए तो कई विधायक दौड़ में हैं, लेकिन आखिरी फैसला बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। इसके बाद बीजेपी नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे। इस दौरान उपराज्यपाल को नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की सूची भी सौंपी जाएगी। 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपराज्यपाल वीके सक्सेना मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।

नियुक्त ऑब्जर्वर के ऊपर जिम्मा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करने का जिम्मा बीजेपी केंद्रीय टीम से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर के ऊपर होगा। बीजेपी के ऑब्जर्वर बुधवार को विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और वो प्रस्ताव से आलाकमान को अवगत कराएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा राय, रवींद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल के नामों की चर्चा है। ऐसे में देखना है कि बीजेपी अब किसके नाम पर मुहर लगाती है। 

परिपाटी देखने को भी मिल चुकी

देखा गया है कि अब नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर चौंकाती रही है। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह की परिपाटी देखने को भी मिली है। हालांकि, दिल्ली बीजेपी के विधायक दल की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में पार्टी के संसदीय दल की बैठक है। इस बैठक में पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं। वैसे बीजेपी चौंकाने के लिए जानी जाती है कि किसके नाम पर फाइनल मुहर लगेगी। 

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर के रहने वाले पूर्व मिस्टर इंडिया और बालीवुड एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन हो गया है। शाकाहारी बॉडी बिल्डर घुम्मन को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में 2 हार्ट अटैक आए। उनके कंधे का ऑपरेशन था। मूल रूप से तलवंडी, गुरदासपुर के रहने वाले घुम्मन ने सलमान खान की फिल्म टाइगर थ्री […]

|

|

|

गुड मॉर्निंग जीआज 83 साल के हो गए हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चनपंजाब में फ्लिपकार्ट के ट्रक से करोड़ों के IPhone चोरीपंजाब के लुधियाना से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से जुड़ी एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। पूरा पढ़ें बैंक बैलेंस शून्य होने पर भी होगी पेमेंट!डिजिटल पेमेंट को एक नया आयाम देते […]

|

|

|

पंजाब में फ्लिपकार्ट के ट्रक से करोड़ों के IPhone चोरीपंजाब के लुधियाना से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से जुड़ी एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। पूरा पढ़ें बैंक बैलेंस शून्य होने पर भी होगी पेमेंट!डिजिटल पेमेंट को एक नया आयाम देते हुए BHIM UPI ऐप ने अपना खास फीचर UPI Circle लॉन्च किया […]

|

|

|

मनुष्य के भीतर संघर्ष का सामना करने की अपार क्षमता है। यह आंतरिक शक्ति हमारी प्रकृति का हिस्सा है। विशेषकर भारत देश में हम हर चुनौती का सामना करने की क्षमता रखते हैं।आज विश्व के सामने मानसिक स्वास्थ्य का संकट सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। चाहे विकसित देश हों या विकासशील, युद्धग्रस्त क्षेत्र […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 3100 से ज्यादा आधुनिक खेल मैदान बनाए जाएंगे। जिन गांवों में जो खेल अधिक खेले जाते हैं, उसी के अनुसार वहां ग्राउंड तैयार किए जाएंगे। सीएम मान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल मैदान तो आज भी हैं, लेकिन उनमें आवश्यक सुविधाओं […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवं मान ने 13 अक्टूबर को कैबिनेट की अहम मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग सिविल सचिवालय में दोपहर 3 बजे की जाएगी।

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर व एक्टर को आतंकी हरविंदर रिंदा ने धमकी दी है। धमकी में उसने कहा कि वह अगर वह सवा एक करोड़ रुपए नहीं देता है तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। सिंगर व एक्टर नीरज साहनी ने खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी है। […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : डिजिटल पेमेंट को एक नया आयाम देते हुए BHIM UPI ऐप ने अपना खास फीचर UPI Circle लॉन्च किया है। इस अनोखे फीचर की मदद से अब आपके बैंक खाते में एक रुपया भी न होने पर भी आप डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे, और वह भी बिना किसी ब्याज या अतिरिक्त शुल्क […]

|

|

|

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा पंचतत्व में विलीन पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को उनके पैतृक गांव पौना लुधियाना में अंतिम विदाई दी गई। गांव के सरकारी स्कूल के पास बने ग्राउंड में उनके बेटे दिलावर ने मुखाग्नि दी। पूरा पढ़ें Rajveer Jawanda के बाद अब इस कलाकार का हुआ निधन पंजाबी संगीत जगत से एक और […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के लुधियाना से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से जुड़ी एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। फ्लिपकार्ट के लिए सामान लेकर जा रहे एक ट्रक से करीब 1.21 करोड़ रुपये का माल चोरी हो गया। इसमें 221 आईफोन, 5 अन्य महंगे मोबाइल फोन और अन्य कुल 234 पार्सल शामिल हैं। […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क