ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर शहर में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब शहर के प्रतिष्ठित केएमवी स्कूल (KMV School) और कुछ नामी निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी भरी सूचना के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आ गया और शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एहतियात के तौर पर कॉलेज और स्कूल परिसर को पूरी तरह से खाली करवा लिया ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का सर्च ऑपरेशन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में जुट गया है। थाना 8 के प्रभारी साहिल चौधरी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को धमकी मिली थी, जिसके बाद तुरंत एक्शन लिया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें स्कूल परिसर और संबंधित स्कूलों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से भी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में कोई विस्फोटक सामग्री तो नहीं है।
अफवाह या साजिश, हर एंगल से हो रही जांच
पुलिस अधिकारी साहिल चौधरी ने जानकारी दी कि अभी तक की गई तलाशी अभियान में किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, जो राहत की बात है। हालांकि, पुलिस ने अभी भी सुरक्षा घेरा बनाए रखा है और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी भरा संदेश कहां से आया और इसके पीछे किसका हाथ है। यह किसी शरारती तत्व की करतूत है या कोई बड़ी साजिश, पुलिस हर एंगल से इसकी गहनता से जांच कर रही है।



