ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो गया है। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच 16वें भारत-ईयू समिट के दौरान इसका ऐलान किया गया है। यह डील 2027 में लागू किए जाने की संभावना है। इस डील के बाद भारत में लग्जरी गाड़ियों समेत महंगी शराब सस्ती हो जाएंगी। इस डील को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा गया है।
लग्जरी गाड़ियों से हटाया जाएगा टैरिफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के बाद मर्सिडीज, BMW और कई महंगी यूरोपीय गाड़ियों पर लगना वाले 110 फीसदी टैक्स को घटाकर 10 फीसदी कर दिया जाएगा। वहीं यूरोपीय शराब और वाइन पर 150 फीसदी टैरिफ को घटाकर 20-30 फीसदी कर दिया जाएगा।
27 जनवरी को 27 देशों से डील हुई -पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 27 जनवरी को भारत ने यूरोप के 27 देशों के साथ यह FTA साइन किया है। इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा, नई इनोवेशन साझेदारियां बनेंगी और वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन मजबूत होगी। यह सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि का रोडमैप है। यह समझौता एक साफ दिशा और एजेंडा तय करेगा और साझा समृद्धि को आगे बढ़ाएगा। इससे लोगों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे।
काजा कलास ने कहा ये मेरे लिए गर्व की बात
यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास ने फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- जब दो प्रमुख लोकतांत्रिक देश एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो वह मजबूत डिफेंस सिस्टम बनाते हैं। EU-भारत सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते पर साइन करना मेरे लिए गर्व की बात है।