पंजाब में आज कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसी कोहरे के चलते मोगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहा एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कमलजीत कौर और उनके पति जसकरण सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कमलजीत कौर की चुनाव ड्यूटी लगी हुई थी। इसी कारण उनके पति जसकरण सिंह उन्हें कार से गांव छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में घने कोहरे के कारण सगंतपुरा के पास उनकी कार नहर में गिर गई।
हादसे में दोनों की नहर में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।



