जालंधर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर स्वयं विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि जिले में कुल 57 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं, जो हर पांच लोकेशन पर लगातार गश्त कर रही हैं। इसके अलावा स्वयं उन्हें मिलाकर कुल 12 अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
चुनाव के तहत मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बता दे कि राज्यभर में 347 जिला परिषद और 2,838 ब्लॉक समिति सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। 23 जिलों में कुल 9,775 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें जिला परिषद के लिए 1,280 और ब्लॉक समिति के लिए 8,495 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए करीब 90 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतदान से एक रात पहले ही पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थीं।
इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बसपा अपने-अपने चुनाव चिह्न पर मुकाबले में हैं। अमृतसर के राजासांसी क्षेत्र में AAP नेता और अभिनेत्री सोनिया मान ने मतदान केंद्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के जरिए ही गांवों का विकास संभव है।



