ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ASI ने शराब के नशे में अपनी कार से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना कंबवाला रोड पर हुई। उक्त ASI ने गाड़ी चलाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की। आरोपी ASI को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
10 गाड़ियों को टक्कर मारी
रिपोर्ट के मुताबिक,आरोपी ASI दलजीत सिंह पूरी तरह नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे कम से कम 10 गाड़ियों को टक्कर लगी। थोड़ी ही दूरी पर उसकी कार सामने से आ रही एक स्कूल बस से टकरा गई, जिसके कारण उसे मौके पर ही रुकना पड़ा।
वीडियो सोशल मीडिया वायरल
टक्कर के बाद जब कार रुकी, तो मौके पर मौजूद लोगों ने कार की खिड़की खोली और ASI से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन वह बदतमीजी करने लगा। मौके पर मौजूद कई लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ उसे डांटती हुई दिख रही है।
वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि ASI अपने पीछे कम से कम 20 गाड़ियों को टक्कर मार रहा था। हादसे में ASI की कार का शीशा टूट गया और उसके चेहरे पर चोटें आईं। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।