कनाडा के सरे (Surrey) शहर में फिरौती की लगातार बढ़ रही घटनाओं और आपराधिक धमकियों को लेकर प्रशासन ने आपातकाल (Emergency) घोषित कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सामने आया है कि इन वारदातों के पीछे पंजाबी मूल के संगठित गैंगस्टरों की भूमिका हो सकती है।
धमकियों के बीच Emergency घोषित
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, सरे में हाल के दिनों में फिरौती की धमकियों में अचानक तेज़ बढ़ोतरी हुई है। खास तौर पर कारोबारी वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थिति के बेकाबू होने पर प्रशासन ने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए आधिकारिक रूप से आपातकाल लागू किया है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
वहीं, कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां अब इन आपराधिक गिरोहों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भारतीय-कनाडाई समुदाय सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।