खबरिस्तान नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। आरसीबी के लिए यह सि्फ एक मैच ही नहीं बल्कि 17 साल के इंतजार को खत्म करने का सुनहरा मौका भी है। आरसीबी की अब तक की यात्रा में यह फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हो सकता है। फैंस के लिए यह मैच किसी धार्मिक अनुष्ठान से कम नहीं है। देशभर के मंदिरों में विराट कोहली के पोस्टरों के साथ लोग प्रार्थनाएं कर रहे हैं और कई फैंस मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ते हुए भी दिख रहे हैं।
If RCB Win Tomorrow🌟 I will give 5000 Rupees to everyone who liked this tweet and Retweet 🤗#PBKSvsRCB #RCBvsPBKS #IPLFINAL #MIvsPBKS #RussianUkraineWar #IPLFinals#ShreyasIyer #ViratKohli
— Gabbar 2.0 (@kakran07) June 2, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें आरसीबी फैंस की गहरी श्रद्धा और टीम के लिए दीवानगी देखी जा सकती है। एक वीडियो में एक युवक मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ते हुए दिख रहा है तो वहीं एक अन्य में फैन विराट कोहली के पोस्टर की पूजा करता दिख रहा है। फैंस आरसीबी की ‘पहली ट्रॉफी’ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और कई जगहों पर RCB की जर्सी मंदिरों में चढ़ाई जा रही हैं।
एक नारा, एक जुनून
RCB फैंस का प्रसिद्ध नारा ‘ई साला कप नमदे’ (इस बार कप हमारा है) बीते 18 सालों से गूंज रहा है। टीम 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार खिताब की दहलीज पर आकर हार का सामना करना पड़ा। अब 2025 में 9 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर बेंगलुरु फाइनल में है। इस बार फैंस की उम्मीदें चरम पर हैं और मैदान पर भी टीम नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।
Dear GOD. Please be kind to RCB one last time. 🙏❤️ pic.twitter.com/Q6IqnapQcb
— Krishna. (@KrishVK_18) June 2, 2025
कौन रचेगा इतिहास?
RCB और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें आज के फाइनल मुकाबले में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। मुकाबला न केवल सिर्फ क्रिकेट के अनुसार, खास है बल्कि यह दो बेसब्री से खिताब का इंतजार कर रही टीमों की भावनाओं की भी कहानी हैं। अब आज का मैच देखना हर किसी के लिए काफी दिलचस्प होगा।