ख़बरिस्तान नेटवर्क : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। यह सजा इंटरनेशनल कोर्ट ने सुनाई है। शेख हसीना को ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मानवता के खिलाफ दोषी ठहराया है और उन्हें 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड भी माना है।
पूर्व गृह मंत्री को भी मौत की सजा
वहीं कोर्ट ने बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमां खान को 12 लोगों की हत्या का दोषी माना है। इसके लिए उन्हें भी फांसी की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही तीसरे आरोपी पूर्व IG अब्दुल्ला अल-ममून को 5 साल की सजा सुनाई गई है। जैसे ही कोर्ट ने इस सजा को सुनाया तो वहां पर बैठे सभी लोगों ने तालियों के साथ इस फैसले का स्वागत किया।
जानें क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि बांग्लादेश में 5 जून, 2024 को हाईकोर्ट ने जॉब में 30% कोटा सिस्टम लागू किया था। यह आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को दिया जा रहा था, लेकिन हसीना सरकार ने यह आरक्षण बाद में खत्म कर दिया था। इसके बाद छात्रों ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन को रोकने के लिए छात्रों पर गोलियां चलाई गई। जिसमें 1400 की मौत हो गई थी। बढ़ती हिंसा देख शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद से ही वह भारत में रह रही हैं।