ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के बूटा मंडी में पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां चली हैं। जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह गोलियां चलाई गई हैं।
पुरानी रंजिश को लेकर चलाई हैं गोलियां
मामले की जानकारी देते हुए सलीम ने बताया कि उसके भाई पर पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां चलाई गई हैं। चाचे के बेटे का झगड़ा हुआ था। जहां पहले सभी दोस्त मिलकर खेलते रहे और अचानक उनके झगड़ा हो गया। जिसके बाद इस झगड़े को लेकर समझौता भी हो गया था। इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष का नाहर, साहिल सहित 4 अन्य आए और उन्होंने गोलियां चला दी। इस घटना में भाई गोली लगने से घायल हो गया।
पहले भी युवक को पीटा गया है
वहीं महिला ने बताया कि गर्मी के सीजन में बेटे को पहले पीटा गया था। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने माफी मांग ली थी और मामला खत्म हो गया था। लेकिन आज उन्होंने फिर से बेटे को घेरकर उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने घर जाकर घटना के बारे में भाई को बता रहा था। इसी दौरान उस पर हमलावार गोलियां चलाकर फरार हो गए।
पुलिस को घटनास्थल से गोली का खोल बरामद हुआ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गोलियां चलने की सूचना मिली थी और वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने कहा कि मौके से एक खोल भी बरामद हुआ है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा।