जालंधर में एक पुराने और मशहूर अस्पताल से जुड़े नामी डॉक्टर को गैंगस्टरों की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि गैंगस्टरों ने फोन कर डॉक्टर से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। इस धमकी के बाद डॉक्टर और उनका परिवार गहरे खौफ में है।
सुरक्षा के मद्देनजर डॉक्टर ने अपने मॉडल टाउन स्थित घर की किलेबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि घर के चारों ओर इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगवाई गई है और डर के कारण डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर भी नहीं निकले हैं। मामले को लेकर डॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर को भेजे गए धमकी भरे संदेश में साफ कहा गया है कि यदि 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के सामने आने के बाद शहर के अन्य डॉक्टरों और चिकित्सा जगत में भी दहशत का माहौल बन गया है।
पीड़ित डॉक्टर का अस्पताल शहर के व्यस्त गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित है। इसके अलावा उनके एक करीबी रिश्तेदार की शहर में टू-व्हीलर की बड़ी एजेंसी भी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वालों की पहचान में जुट गई है।



