ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब की राजनीति में गरमाई कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच अब चंडीगढ़ फॉरेंसिक लैब में होगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रिकॉर्डिंग की वैज्ञानिक जांच करवाई जाए।
सुनवाई के दौरान अकाली दल ने कोर्ट में सवाल उठाया कि पुलिस ने ऑडियो को फेक करार तो दे दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने किस एजेंसी या लैब से जांच करवाई थी।
SSP वरुण शर्मा पर कार्रवाई
ऑडियो विवाद के बढ़ने के बीच पटियाला के SSP वरुण शर्मा पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। उन्हें तुरंत प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह संगरूर SSP सरताज सिंह चहल को पटियाला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। यह कदम हाईकोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले उठाया गया।
सुखबीर बादल ने पोस्ट की थी कॉल रिकॉर्डिंग
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कुछ दिन पहले एक कॉल रिकॉर्डिंग सार्वजनिक की थी। दावा किया गया था कि यह रिकॉर्डिंग पटियाला पुलिस की कॉन्फ्रेंस कॉल में हुई चर्चा का हिस्सा है। उनके अनुसार रिकॉर्डिंग में SSP वरुण शर्मा DSP स्तर के अधिकारियों को अकाली दल के उम्मीदवारों के नामांकन में बाधा डालने, धक्केशाही करने और कागज छीनने जैसी हरकतें चुनाव केंद्रों से बाहर करने के लिए निर्देश दे रहे थे।
पुलिस ने पहले बताया था AI-जनरेटेड
रिकॉर्डिंग सामने आने पर पटियाला पुलिस ने इसे AI-जनरेटेड फेक ऑडियो बताते हुए खारिज कर दिया था। हालांकि, राजनीतिक विरोध और हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं के बाद अब कोर्ट ने इसकी फॉरेंसिक जांच जरूरी कर दी है।