गुजरात के बनासकांठा जिले में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में फालना निवासी टैक्सी चालक प्रकाश कलावंत (36) समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना आबू – पालनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकबालगढ़ गांव के पास शाम करीब 7 बजे हुई।
मरीज के इलाज के लिए जा रहे थे सभी
पुलिस के अनुसार, राजस्थान के नौ लोग एक मरीज के इलाज के लिए कार से पालनपुर जा रहे थे। इसी दौरान गुजरात से राजस्थान की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में आ गया और कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चला रहे प्रकाश कलावंत समेत छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में सभी आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
प्रकाश कलावंत फालना की इंदा कॉलोनी के रहने वाले थे और पेशे से टैक्सी चालक थे। वे सवारियों को गुजरात छोड़ने गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।