पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता व पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे विकास (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शिवाजी नगर इलाके में हुई, जहां सड़क पर किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद कालू नामक युवक ने विकास पर हमला कर दिया।
मोहल्ले के लोगों के अनुसार, आरोपी ने विकास की छाती में तीन बार चाकू घोंपा। गंभीर रूप से घायल विकास जान बचाने के लिए दौड़ता हुआ गली में पहुंचा और एक महिला से पानी मांगा, लेकिन जब तक पानी लाया गया, वह बेसुध होकर गली में गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रात करीब साढ़े 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास परिवार में सबसे बड़ा बेटा था।घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता शीतल अंगुराल, उनके चचेरे भाई राजन अंगुराल सहित जिले के कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे। शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया जारी है। थाना-5 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इलाके में खुलेआम बिक रहे नशे की वजह से हुई हत्या
अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए शीतल अंगुराल ने कहा कि उनके भतीजे की हत्या इलाके में खुलेआम बिक रहे नशे की वजह से हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के कारण क्षेत्र में नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। शीतल ने बताया कि हमलावर की पहचान कालू नामक युवक के रूप में हुई है और हमले में कुल तीन लोग शामिल थे, जिनमें से दो की पहचान अभी पुलिस कर रही है।
शीतल अंगुराल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि विकास पर हमला हुआ है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो विकास खून से लथपथ पड़ा था। उन्होंने कहा, मैं सुबह अपने भतीजे को हंसते-खेलते घर पर छोड़कर गया था, अब घर जाकर क्या जवाब दूंगा। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।