ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के लाजपत नगर श्री राम न्यूरो सैंटर अस्पताल के बाहर परिजनों की तरफ से देर रात जमकर हंगामा किया गया। परिवार ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लाख रुपए का बिल बना दिया। पर मृतक का शव नहीं लौटाया, जिसे लेकर भारी हंगामा हुआ। मृतक की पहचान रमनदीप के रूप में हुई है।
शव मांगने पर थमाया 4 लाख का बिल
परिजनों का कहना है कि मंगलवार देर रात इलाज के दौरान रमनदीप की मौत हो गई। मौत के बाद जब परिवार ने शव मांगा तो अस्पताल प्रशासन ने रमनदीप के भाई को 4 लाख रुपए का भारी-भरकम बिल थमा दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें इतने बड़े बिल की कोई जानकारी नहीं दी गई थी और बिल में कई अनियमितताएं थीं।
डॉक्टरों से बातचीत के बाद सुलझा मामला
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे दीपू नामक व्यक्ति ने कहा कि मृतक का परिवार ने एक-एक हजार रुपए इकट्ठे करके 40 हजार रुपए देने के लिए कहा। भारी हंगामा होने के बाद इस मामले को लेकर डॉक्टरों से बात की गई, जिसके बाद मामले को सुलझा लिया गया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
40 हजार रुपए देने पर सहमत हुआ परिवार
परिवार ने बताया कि उनका बेटा रमनदीप काफी समय से बीमार चल रहा था और अस्पताल वाले शव देने के बदले 4 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर हंगामा किया गया। लेकिन अब 40 हजार रूपए में दोनों पक्षों में सहमति हो गई और शव को परिजनों के हवाले अस्पताल ने कर दिया है।