ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के मशहूर Iconic Mall से चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कपड़ों के शोरुम से साढ़ 11 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया और वह फरार हो गए। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मैनेजर सुबह पहुंचा।
सुबह हुआ घटना का खुलासा
जैसे ही मैनेजर को चोरी की इस घटना का पता चला तो उसने बिना देरी किए पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। मैनेजर ने बताया कि इस चोरी की घटना को 2 चोरों ने अंजाम दिया है और वह 11 लाख रुपए से ज्यादा की रकम अपने साथ लेकर फरार हुए हैं।
सिक्योरिटी गार्ड पर चोरी का शक
वहीं थाना इंचार्ज ने बताया कि Iconic Mall में कपड़ों के शोरूम में तिजौरी तोड़कर 2 चोर फरार हो गए। मॉल से साढ़े 11 लाख की चोरी हुई है। घटना को लेकर सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताया जा रहा है। क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड फरार बताए जा रहे है।