ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के बठिंडा में एक गांव में पतंग उड़ाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। यह गांव कोई और नहीं बल्कि भैनी चूहर सिंह जहां अब पतंग उड़ाने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। यह फैसला गांव की पंचायत ने एक साथ मिलकर लिया है।
सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
भैनी चूहर सिंह गांव की पंचायत का मानना है कि चाइना डोर जिसे आम बोलचाल में गट्टू डोर भी कहा जाता है, उससे गांव और वहां से गुजरने वाले लोगों को गंभीर चोटें लग रही है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते ही पंचायत ने सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पास किया है। ताकि गांव में पंतग उड़ाने के कारण किसी की जान न जाए।
इन दो घटनाओं ने झकझोरा
आपको बता दें कि समराला में बीते शनिवार को चाइना डोर के कारण गला कटने से स्कूली छात्र की मौत हो गई। वहीं इसके अगले ही दिन लुधियाना के बाजार में चाइना डोर के कारण महिला की गला कटने से मौत हो गई। बार-बार हो रही इन घटनाओं के कारण ही गांव की पंचायत ने यह फैसला लिया है।