अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को एक हैरान करने वाला हादसा सामने आया, जब इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक छोटा विमान हाईवे पर चल रही कार से जा टकराया। यह घटना मेरिट आइलैंड के पास हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीचक्राफ्ट-55 मॉडल का यह छोटा प्लेन उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। दोनों इंजनों की पावर खत्म होने लगी, जिसके बाद 27 साल के पायलट ने मजबूर होकर हाईवे पर ही विमान उतारने का निर्णय लिया। लेकिन हाईवे पर ट्रैफिक होने की वजह से प्लेन लैंडिंग के दौरान एक 2023 मॉडल टोयोटा कैमरी से टकरा गया।
हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई
कार चला रही 57 वर्षीय महिला को हल्की चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पायलट और उसके साथ मौजूद दोस्त सुरक्षित बच गए। टक्कर के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा के लिए हाईवे की एक लेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया। कई घंटों तक रास्ता बंद रहने के बाद अगली सुबह लगभग 9 बजे हाईवे को दोबारा खोल दिया गया।