ख़बरिस्तान नेटवर्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला मनाली की बर्फबारी में रील बना रही है। पर उसकी इस रील ने एक बवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि वायरल रील में वह साड़ी उतारकर अंडरगार्मेंट्स में डांस करती हुई दिखाई दे रही है।
6 दिसंबर को डाली थी महिला ने वीडियो
महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 6 दिसंबर 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था, लेकिन यह वीडियो पिछले दिनों से ज्यादा वायरल हो रहा है। इनमें से एक वीडियो 9 सेकेंड का है, जबकि दूसरा 27 सेकेंड का है। बवाल खड़ा करने वाले 9 सेकेंड वाले वीडियो को अब तक 80.7 हजार लोग देख चुके हैं। कुछ लोग महिला की इस वीडियो के खिलाफ हैं तो वहीं कुछ महिला के समर्थन में भी हैं।
हिमाचल के मंत्री ने जताई आपत्ति
वहीं अब इस मामले पर हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि रील और व्यूज के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देवभूमि की गरिमा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।