ख़बरिस्तान नेटवर्क : मशहूर बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान इस समय अपने कॉन्सर्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनके कॉन्सर्ट में काफी ज्यादा संख्या में उनके फैंस उन्हें लाइव सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं अब उनके 2 चर्चित गानों के लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद उनके गोवा में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
डॉ. पंडितराव ने की है शिकायत
चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. पंडितराव धरेन्नावर ने सुनिधि चौहान के 25 जनवरी के होने वाले शो के लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने कहा कि शराब और तंबाकू को बढ़ावा देने वाले गीत न गाएं, क्योंकि इससे युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान रखते हुए गोवा मेंजिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।
प्रशासन ने आयोजकों को जारी किए निर्देश
शिकायत मिलने के बाद दक्षिण गोवा जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU) ने आयोजकों को प्रिवेंटिव एडवाइजरी जारी कर बच्चों की मौजूदगी में तंबाकू और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न बजाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में 5 साल से ऊपर के बच्चों की एंट्री की अनुमति होने के कारण प्रशासन ने इसे बच्चों के हित से जोड़ा है।
बीड़ी जलाई ले और शराबी गानों पर आपत्ति
एडवाइजरी में विशेष तौर पर सुनिधि चौहान के लोकप्रिय गानों ‘बीड़ी जलाई ले’ और ‘शराबी’ का जिक्र किया गया है। प्रशासन का कहना है कि इन गानों को तंबाकू और शराब के उपयोग को महिमामंडित करने वाला माना जाता है, जिससे बच्चों और किशोरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।