ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के BSF चौक पर सरकारी बस और एक्टिवा के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक एक्टिवा सवार की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ASI हरबंस लाल ने बताया कि वह चौक के पास खड़े थे। इस दौरान एक्टिवा सवार कार क्रॉस करके निकलने लगा तो सामने से आ रही रोडवेज की बस के टक्कर हो गई। बस का टायर एक्टिवा सवार के सिर से निकल गया। सिर कुचलने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बस को कब्जे में लेकर बारादरी थाने में ले जाया जा रहा है। दूसरी तरफ शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।