View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

View All Topics

Search Based Ads

ਖਬਰਿਸਤਾਨ ਨੈੱਟਵਰਕ

ਸਟੋਰੀਜ਼ ਦੇਖੋ

खबरिस्तान नेटवर्क: एशिया कप होने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे यह विवाद कम होता जा रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में होने वाला एशिया कप 10 सितंबर को शुरु होगा हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस पर अब तक कुछ भी नहीं कहा है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल यानी कि दूसरे देश में खेले जाएंगे। ऐसे में न्यूट्रल वेन्य यूएई हो सकता है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट पर सवाल भी उठ रहे थे। फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत के सभी मैच यूएई में खेले गए थे। 

एशिया कप 2025 में होगी ये चीजें 

टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई टीमें हिस्सा लेंगे। अभी तक कोई अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल अगले हफ्ते फैसला लेगी। ACC जुलाई के पहले हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर सकती है। इस बार भारत का मेजबान देश बनाया गया है लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्य में करवाने की बात चल रही है। 

भारत-पाक में चल रहा है तनाव 

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान के भारत आने की संभावना ही खत्म हो चुकी है।  ACC जुलाई के पहले हफ्ते में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला ले सकती है।  

8 बार भारत जीत चुका है एशिया कप 

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता है। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान में 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे। इस साल फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। भारत के सभी मैच यूएई में करवाए गए थे यह नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 

भारत-पाक की विमेंस टीम होगी आमने सामने 

अक्टूबर में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में ही होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक की विमेंस टीम लीग में आमने-सामने होगी। वहीं 2026 में इंग्लैंड में होने वाली टी-20 वर्ल्ट कप में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस टीम लीग के दौरान भिड़ेगी। 

बंद हुई द्विपक्षीय सीरीज 

2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है। अब दोनों टीमें ही अब सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती है। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर ही टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से  कमाई करते हैं। 

 

Interest Based Ads

|

|

Read this news in :

|

ਜ਼ਰੂਰ ਪੜ੍ਹੋ

इन्हें न भूलें:

|

|

|

|

|

|

Grok से अश्लील तस्वीरें नहीं बनेंगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X

|

|

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने कंटेंट मॉडरेशन में हुई अपनी

|

|

|

पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज-आधारित विज्ञापन

शेयर बाज़ार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

ख़बरिस्तान नेटवर्क