ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। विवाद का केंद्र पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा का एक कथित ऑडियो क्लिप है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो में कथित तौर पर एसएसपी को यह निर्देश देते हुए सुना जा सकता है कि विपक्षी दलों के नेताओं को रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंचने से रोका जाए। इस क्लिप के सामने आते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।
अकाली दल ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने इस मामले को अत्यंत संवेदनशील और गंभीर बताते हुए राज्य चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। अकाली दल का आरोप है कि एसएसपी वरुण शर्मा अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और विपक्षी दलों को चुनाव प्रक्रिया से बेदखल कर सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पार्टी नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधा प्रहार बताया है। उनका कहना है कि इस तरह के निर्देश चुनाव की निष्पक्षता को पूरी तरह से भंग करते हैं। अकाली दल ने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव आयोग ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए, तो वे न्याय के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
पुलिस का दावा: ऑडियो AI तकनीक से बनाया गया
दूसरी ओर, पंजाब पुलिस ने वायरल हो रहे इस ऑडियो की सत्यता को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है और इसे ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से ठीक पहले पुलिस प्रशासन की छवि खराब करने और जनता में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों ने यह हरकत की है। पुलिस ने कहा है कि ऑडियो की कोई प्रमाणिकता नहीं है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।