ख़बरिस्तान नेटवर्क : SYL (सतलुज यमुना लिंक) के मामले में पर चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच मीटिंग हुई। यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान दौरान राज्यों के अधिकारी भी शामिल रहे। मीटिंग खत्म होने के बाद दोनों राज्यों के सीएम ने एकसाथ प्रैस कॉन्फ्रैंस की।
पानी का मसला हल हो जाए, SYL के निर्माण का भी सोच लेंगे- सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम भाई कन्हैया जी के वारिस हैं, उन्होंने युद्ध में दुश्मनों को भी पानी पिलाया था, हरियाणा तो हमारा छोटा भाई है। यह विवाद हमारे बुजुर्गों के समय से चलता आ रहा है।
अब पंजाब और हरियाणा का नेतृत्व नई पीढ़ी के नेताओं के हाथ में है। उम्मीद है कि यह विवाद जल्द खत्म हो जाएगा। अफसर महीने में तीन से चार मीटिंग भी कर सकते हैं। एक बार पानी का मसाला हल हो जाए, उसके बाद एसवाईएल नहर के निर्माण के बारे में भी सोच लेंगे।
अधिकारियों को SYL रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है – सीएम सैनी
वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह साकारात्मक मीटिंग हुई है। ऐसे में अधिकारियों को SYL को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। जिसके बाद रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों सीएम बैठक इस मुद्दे को हल करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों सीएम के साथ यह मीटिंग हुई है। इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की मौजूदगी में बातचीत हुई है। हमने तय किया है कि दोनों राज्यों के अधिकारी अब आगे बातचीत करेंगे।