ख़बरिस्तान नेटवर्क : फतेहगढ़ साहिब में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले मनविंदर सिंह उर्फ मान की हत्या कर दी। वह सोमवार को खमाणों बाजार में एक कुछ सामान लेने गया हुआ था। इस दौरान उसकी दोस्तों को साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसके दोस्तों ने किरच मारकर उसकी हत्या करक दी।
परिवार का इकलौता बेटा था मनविंदर
जैसे ही बाजार में शोर मचा तो थोड़ी दूर में मनविंदर के ताऊ सुरिंदर शिंदा घटनास्थल पर पहुंचे। जब तक वह पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी। मनविंदर परिवार का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
शादी के लिए खरीददारी करने गया था
मृतक के ताऊ सरिंदर शिंदा ने बताया कि उनके परिवार में शादी है और वह खरीददारी करने के लिए खन्ना रोड पर खड़े थे। इसी दौरान उन्हें काफी ज्यादा शोर सुनाई दिया, जब वह शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, तब तक मनविंदर की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।