पंजाब : अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। दरअसल, इस बार गणतंत्र दिवस बच्चों और छात्रों के लिए खास खुशखबरी लेकर आ रहा है। वर्ष 2026 में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस सोमवार को पड़ रहा है, जिसके चलते बच्चों को लगातार छुट्टियों का फायदा मिलेगा। रविवार और सोमवार की वजह से छात्रों को कम से कम दो दिन की छुट्टी तय मानी जा रही है।
26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में छात्रों और कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
छुट्टियों का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
25 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश।
27 जनवरी (मंगलवार): कई राज्यों और संस्थानों में 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों के चलते अगले दिन भी अवकाश घोषित किया जाता है, हालांकि यह फैसला स्थानीय प्रशासन या संस्थान पर निर्भर करेगा।