ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ में छुट्टियों के बाद जैसे ही स्कूल खुले फिर से धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि इस बार 5 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद स्कूल मैनेजमैंट ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद चंडीगढ़ एसएसपी, बम स्कवॉड टीम और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंचे।
धमकी मिलने के बाद स्कूलों में छुट्टी
बताया जा रहा है कि धमकी मिलने वाले स्कूलों में सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 का मॉडल स्कूल और सेक्टर-19 का मॉडल स्कूल शामिल हैं। धमकी मिलने के बाद ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली
स्कूल की तलाशी ली जा रही है। अब तक किसी भी स्कूल से संदिग्ध वस्तु बरामद होने की सूचना नहीं है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और धमकी की सच्चाई की जांच में जुटी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों के आसपास के इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
चंडीगढ़ स्कूल डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी
वहीं लगातार मिल रही धमकियों के बीच स्कूल चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को सलाह दी जाती है कि वे शांति बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक अफवाह या घबराहट न फैलाएं। अगर किसी स्कूल को कोई धमकी भरा ई-मेल अथवा संदेश प्राप्त होता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
स्कूलों को बिना किसी ठोस एवं सत्यापित आधार के छुट्टी घोषित न करने की सख्त सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा आम जनता में अनावश्यक भय एवं भ्रम उत्पन्न हो सकता है। सभी स्कूलों को नियमित शैक्षणिक गतिविधियां जारी रखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए जाते हैं।